पंचवर्षीय योजनाओं को याद करने की ट्रिक
पंचवर्षीय योजनाओं से अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूंछे जाते हैं। कम से कम एक प्रश्न सभी परीक्षाओं में पूंछा जाता है।
इस पोस्ट में आपको पहली पंचवर्षीय योजना से लेकर छठवीं पंचवर्षीय योजना तक के माडल दिये गये है।
Trick: पहली हेरा गई, दूसरी में बल मिला, तीसरी में जान ने सांडे का तेल लगाया, चौथी में गाडगीली हो गई, फिर पांचवीं में धर के ग़रीबी आ गई, और छठवीं में फैमिली प्लानिंग में लग गये।
पहली पंचवर्षीय योजना:- हेराल्ड डोवर मॉडल
दूसरी पंचवर्षीय योजना:- P.C. महालनोविस मॉडल
तीसरी पंचवर्षीय योजना:- जान सैन्डी मॉडल
चौथी पंचवर्षीय योजना:- गाडगिल मॉडल
पांचवीं पंचवर्षीय योजना:- D.P. धर मॉडल, गरीबी हटाओ का नारा दिया गया।
छठवीं पंचवर्षीय योजना:- फैमिली प्लानिंग से संबंधित
अगर हमारी ट्रिक अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को शेयर जरुर करे।
1 टिप्पणियाँ
😂😂
जवाब देंहटाएं