Railway Group D Exam 2022 - Science Questions in Hindi ( Physics Questions)
इस पोस्ट में आपको रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण विज्ञान के प्रश्न मिलने वाले है, जिस प्रकार के प्रश्न परीक्षा में आते है, उसी प्रकार के प्रश्न पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर रोज विजिट करें। और परीक्षा में जााने से पहले हमारी पोस्ट जरूर पढ़ के जाएं।
इस पोस्ट में हमने भौतिक विज्ञान में विद्युत और चुंबकत्व वाले शीर्षक से प्रश्नों को शामिल किया है, प्रश्नों की संख्या 25 है जितने आपके परीक्षा में प्रश्न पूंछे जाते है।
हम अपनी वेबसाइट studyfiretoday.in पर Railyway Group D Exam 2022 से संबंधित प्रश्नों के अंतर्गत भौतिक विज्ञान में प्रकाश नामक चैप्टर के सभी महत्वपूर्ण आपके लिए डाल चुके हैं। अगर आपने अभी तक प्रकाश चैप्टर के प्रश्नों को नहीं पढ़ा तो उन्हे जरूर पढ़ ले। आपके परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्न साबित होंगे।
Important Science Questions in Hindi - RRC Group D Questions
प्रश्न 01. जब 24 कूलाम की धारा 6 वोल्ट के विभवांतर में चलती है तो किये गए कार्य का पदा लगाएं।
उत्तरः 144 ( W= V*Q) से
प्रश्न 02. प्रत्यक्ष धारा की आवृत्ति क्या होती है।
उत्तरः शून्य
प्रश्न 03. ------------ विद्युत का सुचालक नहीं है।
उत्तरः ब्रोमीन / एबोनाइट
प्रश्न 04. फोटोस्टेट मशीन ------------ पर काम करती है।
उत्तरः वैद्युतस्थैतिक छवि पर
प्रश्न 05. ठोस अवस्था में धारा का संचालन करने वाला पदार्थ इनमें से कौन सा है।
उत्तरः ग्रेफाइट
प्रश्न 06. निम्नलिखित में से कौन एक उष्मारोधी नहीं है।
उत्तरः पारा
प्रश्न 07. एक किलोवाट घंटा ------------- के बराबर है।
उत्तरः 3.6 मेगा जूल के
प्रश्न 08. प्रदीप्त नलिका के साथ प्रयोग किया जाने वाला ‘चोक’ मूल रूुप से ------- होता है।
उत्तरः) एक प्रेरक
प्रश्न 09. बैकेलाइट विद्युत का ------ है।
उत्तरः कुचालक
प्रश्न 10. किसने लिंक्ड कैपेसिटर का वर्णन करने के लिए “बैटरी” शब्द को निर्मित किया ।
उत्तरः बेंजामिन फ्रैंकलिन
प्रश्न 11. किस देश ने दुनिया का पहला ऑल- इलेक्ट्रिक जहाज बनाया है, जो दो घंटे के चार्ज के बाद 200 चन कार्गों के साथ 80 किलोमीटर तक यात्रा कर सकता है।
उत्तरः चीन ने
प्रश्न 12. म्हो किसकी इकाई है।
उत्तरः चालकत्व की
प्रश्न 13. --------- उस सहजता का माप है जिसपर विद्युत आऴेश या ऊष्मा एक पदार्थ के माध्यम से पारित हो सकती है।
उत्तऱः चालकता
प्रश्न 14. भौतिकी का कौन सा नियम कहता है कि दो विद्युत आवेशों के बीच का बल उनके पूर्व मान के एक चौथाई तक कम हो जाता है जब उनके बीच की दूरी दोगुनी हो जाती है।
उत्तरः कूलाम का नियम
प्रश्न 15. घातुओं के माध्यम से विद्युत चालकता को इलेक्ट्रानिक चालन कहा जाता है और यह ---------------- है।
उत्तरः तापमान में वृद्धि के साथ घटता है।
प्रश्न 16. बैटरी के संचालन में मौलिक वैज्ञानिक सिद्धांत कौन सा है।
उत्तरः विद्युत अपघट्य का सिद्धान्त
प्रश्न 17. किसी आवेशित वस्तु से पृथ्वी पर आवेश के स्थानान्तरण की प्रक्रिया को क्या कहते है।
उत्तरः भूसंपर्कन ( अर्थिंग)
प्रश्न 18. आकाश में बिजली किसके कारण चमकती है।
उत्तरः विद्युत विर्सजन
प्रश्न 19. विद्युत प्रभावन बल ------------ का प्रतिनिधित्व करता है।
उत्तरः ऊर्जा प्रति ईकाई आवेश का
प्रश्न 20. बेंजामिन फ्रैंकलिन द्वारा किस गतिविधि ने उन्हें विद्युत की बेहतर समझ और अंततः विद्युत छड़ के आविष्कार के लिए प्रेरित किया ।
उत्तरः पतंग उड़ाना
प्रश्न 21. एक ट्रांसफार्मर ------------- के लिए प्रयोग होता है।
उत्तरः प्रत्यावर्तित वोल्टेज को कम करने या बढ़ाने के लिए
प्रश्न 22. हाईटेंशन बिजली के तार पर बैठा पक्षी को विद्युत का झटका क्यों नहीं लगता है।
उत्तरः यह धारा के प्रवाह के लिए एक बंद पथ नहीं बनाता है।
प्रश्न 23. ---------- रोशनी पर सक्रिय हो जाता है और विद्युत संकेत उत्पन्न करता है।
उत्तरः प्रकास संवेदनशील सेल
प्रश्न 24.चीन द्वारा लांच किए गए दुनिया के पहले पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार्गो जहाज में किस प्रकार की बैटरी का प्रयोग किया जाता है।
उत्तरः लिथियम आयन बैटरी का
प्रश्न 25. अतिचालकता का प्रथम सिद्धांत कौन सा था।
उत्तरः लंदन सिद्धान्त
इस प्रकार इस पोस्ट में हमने आपके लिए रेलवे ग्रुप डी परीक्षा से संबंधित विज्ञान के महत्वपूर्ण 25 प्रश्नों को शामिल किया है, जो कि वैद्युत और चुम्बकत्व नामक चैप्टर से है, इसका एक और पार्ट हम कल अपलोड करेंगेंं। अतः हमारी वेबसाइट पर रोज आयें।
धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ